Airlines hoax bomb calls numbers of 2024 disastrous.

सरकार ने लोकसभा में बताया है कि इस साल अब तक एयरलाइन्स को 24 बार फर्जी बम धमकी मिल चुकी है. 2022 से लेकर मार्च 2025 तक – यानी पिछले करीब तीन बरसों में 836 बम थ्रेट्स भारत की एयरलाइन इंडस्ट्री को मिले हैं. सबसे दिलचस्प पिछले साल का आंकड़ा है. 2022 में केवल 13 धमकियां मिली थीं. तो वो अगले साल 2023 में बढ़कर 71 पहुंची.

पर 2024 में इसमें दस गुना तक की बढ़ोतरी देखी गई. पिछले साल 728 बम धमकियां एयरलाइन्स को मिलीं और इस तरह एयरप्लेन को बम से उड़ाने की धमकी के मामले में 2024 सबसे बुरा साल रहा. सरकार ने पिछले साल 13 लोगों की गिरफ्तारी भी फर्जी धमकियों को लेकर की है. सरकार इसे रोकने के लिए क्या कदम उठा रही हैं ताकि फ्लाइट्स की आवाजाही भी प्रभावित न हो, आइये जानें.

सरकार इस बारे में क्या कर रही

नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो के आंकड़ों का हवाला देते हुए नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने लोकसभा को बताया कि एयरलाइन्स को फर्जी बम धमकी कॉल करने के लिए 2024 में 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया. जहां तक सुरक्ष व्यवस्था चाक-चौबंद करने की बात है तोकानून प्रवर्तन एजेंसियों, केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों, सीआईएसएफ और दूसरे स्टेकहोल्डर्स की मदद सेऐसे खतरों से निपटने के लिए मजबूत प्रोटोकॉल सरकार ने हाल में बनाए हैं जिससे फ्लाइट्स की आवाजाही न के बराबर प्रभावित हो.

सरकार ने बताया है कि प्रत्येक हवाई अड्डे पर एक बम खतरा आकलन समिति (बीटीएसी) होती है जो खतरे का विश्लेषण करती है और जरुरत पड़ने पर कार्रवाई करती है.सरकार ने बताया है कि नकली बम खतरों से निपटने के लिए, नागरिक विमानन से जुड़े सभी स्टेकहोल्डर्स से सरकार बातचीत कर रही है और बुनियादी ढांचे के रखरखाव को सुनिश्चित करने और हवाई यात्रा में जनता का विश्वास बनाए रखने के लिए सलाह-मशविरा भी ले रही है.

Leave a Comment